मड़ई गांव में चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण: सरसों की फसल ट्रैक्टर से नष्ट धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मड़ई गांव में प्रशासन ने चारागाह की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस भूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा सरसों की फसल बोई गई थी, जिसे ट्रैक्टर की मदद से नष्ट कर दिया गया। राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत मिली