डीएसटी टीम व महाजन पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही की है। सूचना पर पुलिस ने जामनगर एक्प्रेसवे पर जैतपुर के पास तलाशी अभियान चलाया। उसी दौरान पुलिस ने कार से 20 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया। वहीं पुलिस ने जगतार सिंह पुत्र गुरुसेवक सिंह व मलकितसिंह पुत्र सोफीराम निवासी रुगवाना सिरसा को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।