सिसवन: सिसवन में शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
Siswan, Siwan | Oct 30, 2025 सिसवन। थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन अभियान चला कर दो लोगों को शराब साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से देसी महुआ शराब बरामद की है। गिरफ्तार कारोबारी एमएचनगर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी मुन्ना कुमार चौधरी व थाना क्षेत्र के बखरी के टोला के दहारी राजभर है।