बड़ौत: बिनौली थाने की मिशन शक्ति टीम ने बरनावा और बिनौली में संदिग्धों की चेकिंग की, वाहनों के MV एक्ट में चालान किए
Baraut, Bagpat | Nov 6, 2025 मीडिया सैल बागपत ने गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे बताया कि मिशनशक्ति 5 के तहत मिशन शक्ति टीम थाना बिनौली ने बरनावा में भ्रमण किया और यातायात माह के अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग की गई तथा वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए तथा कस्बा बिनौली में भ्रमण कर भीड़भाड़ ग्रस्त स्थानों पर संदिग्ध प्रतीत होने वाले व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग की गई व हिदायत