करछना: देहली भगेशर के सामने पुलिया निर्माण के बाद भूला विभाग, ग्रामीणों के साथ राहगीरों को आवागमन में हो रही दिक्कत #Jansamasya
तहसील करछना क्षेत्र के देहली भगेशर गांव के सामने कचरी वाया पनाशा संपर्क मार्ग पर 2 साल पहले पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन पुलिया निर्माण कार्य होने के बाद से कार्य दाई संस्था इस पुलिया से होकर गुजरने वाले मार्ग को ठीक करना भूल गया। व्यवस्थित मार्ग न होने की वजह से राजगीरों के साथ ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है