🚨 बिजनौर: पति ने पत्नी को आग में जलाने की कोशिश, लोगों ने बचाई महिला की जान
#Bijnor #UPNews #Mirapur #Chandpur #
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव मीरापुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आग में झोंकने की कोशिश की और उसे बेरहमी से पीटा। स्थानीय लोगों की सतर्कता से महिला की जान बचाई जा सकी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। #gbntoday #Bijnor #UPNews #Mirapur #Chandpur #CrimeAgainstWomen #DomesticViolence #ViralVideo #UttarPradeshNews #BreakingNews #महिलासुरक्षा #बिजनौर #घरेलूहिंसा