बदायूं: #बदायूं के विकासखंड सालारपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मई रजऊ के मुख्य मार्ग पर जल भराव होने #budaun #uttrapradesh #up360
Budaun, Budaun | Nov 8, 2025 जनपद बदायूं के विकासखंड सालारपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मई रजऊ के मुख्य मार्ग पर जल भराव होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान पति राजेंद्र को रास्ते पर जल भराव की समस्या के बारे में अवगत कराया। लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान का इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध मेंक्षमई रजऊ के ग्राम प्रधान पति राजेंद्र से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कॉल उठाना भी उचित नहीं समझा.