गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया रेलवे जंक्शन पर RPF टीम ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का खोया मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किया
गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल फोन को बरामद कर सुपुर्द किया है। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बुधवार की शाम 6 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि प्लेटफार्म संख्या 2 के फूट ओवर ब्रिज के समीप निगरानी के दौरान मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला।जिसके बाद यात्री का सत्यापन कर बरामद मोबाइल फोन को सुपुर्द किया है।