अटरू: अटरू में चिकित्सालय के बाहर खड़ी बाइक चुराई, सीसीटीवी कैमरे में चोर का फोटो आया
Atru, Baran | Nov 8, 2025 अटरू, बारां अटरू में शुक्रवार,को अस्पताल के सामने से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। कोशल किशोर शर्मा नामक व्यक्ति की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर RJ-28-SJ-8829) चुराई गई है। शर्मा ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर खड़ी करके अंदर चिकित्सालय गया था।पीछे से चोर गाड़ी को ले गया जो सीसीटीवी फुटेज में आ रहा है।