पानीपत: पानीपत से पाकिस्तान को गुप्त सूचना भेजने वाले आरोपी के रिश्तेदारों ने कहा, 'जो देश का नहीं, वह हमारा नहीं'
पानीपत के मनमोहन नगर के रहने वाले नोमिन इलाही को पाकिस्तान के आतंकवादियों को देश की गुप्त सूचना भेजने के आरोप में पानीपत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान बातचीत में उसके रिश्तेदारों ने कहा कि जो देश का नहीं हो सकता वह हमारा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 1947 में उनके परिजनों ने पाकिस्तान को पसंद नहीं किया तो वह कैसे कर सकते हैं। कहां दोषी को मिले