धनरुआ: विधायक निधि से बन रही ग्रामीण सड़क की ढलाई से ग्रामीण असंतुष्ट
Dhanarua, Patna | Oct 25, 2025 धनरूआ प्रखंड के बेलदारी टोला मंझौली में विधायिका निधि से सड़क निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की ढलाई 4 इंच मोटाई में की जानी थी, लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर संदेह जताया जा रहा है। ग्रामीणों ने जब मौके पर मौजूद मुंशी से इस बारे में सवाल किया, तो बताया जाता है कि मुंशी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को “अपनी औकात में रहने” की बात