मकराना: मंगलाना-मकराना टोल प्लाजा आखिरकार हुआ बंद, रोज़ करीब ₹80 हजार का नुकसान, विधायक गैसावत ने कहा- जनता की हुई जीत
मंगलाना मकराना टोल प्लाजा आखिरकार बड़े नुकसान के कारण बंद हो गया। इसको लेकर पूर्व में विधायक रामनिवास गावड़िया विधायक जाकिर हुसैन ने धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके कारण 20 किलोमीटर रेंज के वाहन फ्री कर दिए गए थे जिसके कारण टोल प्लाजा मलिक को काफी नुकसान हुआ एवं अब बंद कर दिया। इसको लेकर विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि यह जनता की जीत है।