पीरो: चरपोखरी में लगभग सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग प्रक्रिया शुरू
Piro, Bhojpur | Nov 6, 2025 पीरो व चरपोखरी के लगभग सभी मतदान केदो पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। गुरुवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है। 11:00 तक लगभग 25 % मतदान की प्रतिशत बताया गया। कुछ जगह पर एवं को लेकर हल्की-फुल्की खराबी देखी गई।