घट्टिया: कालिदास साहित्य में स्व-बोध विमर्श पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का पहला सत्र संपन्न
रविवार को कालिदास समारोह में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के प्रथम सत्र का विषय था कालिदास साहित्य में स्व-बोध विमर्श सत्र के पूर्व उज्जैन की सुश्री आरती जादौन ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। प्रारम्भ श्री गणेश भजन से किया इसके पश्चात् अचुताष्टक एवं श्रीकृष्ण की प्रस्तुति दी। इनके साथ हार्मोनियम पर श्री अनुराग गोमे एवं ढोलक पर श्री देवेन्द्र विश्वकर्मा ने संगत की।