तिसरी: भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप, बारिश में छत से टपका पानी
Tisri, Giridih | Nov 3, 2025 गांधी मैदान या ब्लॉक से महज 500 मीटर दूरी में करोड़ों की लागत से बन रहे मॉडल स्कूल की भवन, पिछले 3 दिनों से लगातार हल्की बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया है अभी निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ और छत से पानी टपकने लगा है।