नगर निकाय और नगर पंचायत चुनाव अभिलंब ,ईवीएम मशीन और दलीय आधार पर चुनाव को लेकर बुधवार दोपहर 12 बजे सरिया के नगर पंचायत कार्यालय बड़की सरिया के समक्ष भाजपा का एकदिवसीय धरना दिया गया ! जिसमे मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय मौजूद रहे ! धरना में रवींद्र राय ने अपने संबोधन में कहा की सरकार जनता के अधिकारों की अनदेखी कर रही!