मड़ावरा: गर्रौलीमाफ में मूंगफली के खेत से भैंसों को निकालने पर एक व्यक्ति की दो लोगों ने लाठी-डंडे से की मारपीट
गर्रौलीमाफ में मूंगफली के खेत से भैंसों को निकालने पर एक व्यक्ति की 2लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने परिजनों सहित सोमवार को दोपहर करीब2 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि घटना रविवार की शाम 4 बजे की है जब गांव के ही 2लोगों की भैंसें उसके मूंगफली के खेत में आ गयी। जिसे निकाल रहा था तभी 2 लोगों ने मारपीट कर दी।