इटावा: सड़क हादसों में घायल की मदद कर अस्पताल ले जाने पर मिलेगा 'राह-वीर' सम्मान एवं ₹25 हजार: एआरटीओ ने प्रेस को दी जानकारी
Etawah, Etawah | Nov 2, 2025 सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को ‘राह-वीर’ के रूप में सम्मान देने के साथ 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह योजना जनपद में भी प्रभावी रुप से लागू हो गई है और इसका उद्देश्य आम लोगों को बिना किसी डर या झिझक के घायलों को समय पर अस्पताल या ट्रामा सेंटर तक पहुंचाकर उसकी जान बचाने के लिए प्रेरित करना है। यह जानकारी एआरटीओ प्रदीप कुमार ने