हंडिया: सैदाबाद CHC में आशा बहुओं ने वेतन भुगतान न होने पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन
प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र स्थित सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शनिवार दोपहर 12 बजे आशा बहुओं ने धरना प्रदर्शन किया। आशा वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सुनीता पांडे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन कई महीनों से लंबित वेतन भुगतान को लेकर किया गया।आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनका वेतन कई माह से नहीं दिया जा रहा है।