हलसी: मोहद्दीनगर गांव से पुलिस ने शराब तस्कर पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, 15 लीटर महुआ शराब व उपकरण जब्त
हलसी पुलिस ने मोहद्दीनगर गांव से 15 लीटर महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले मकेश्वर चौधरी एवं उसके पुत्र जालंधर कुमार को गिरफ्तार किया है. हलसी थाना में प्राथमिक की दर्ज कर सोमवार के अपराह्न 2 बजे शराब तस्कर को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. पुलिस ने मकेश्वर चौधरी के घर से 14.6 लीटर का एक बड़ा गैस सिलेंडर, अल्युमिनियम का तीन खाली तसला जब्त किया है.