मधेपुर: डारह नवटोलिया में भूमि विवाद में झड़प, लाठी-डंडे से हमले में महिला की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के डारह पंचायत के नवटोलिया वार्ड 11 में भूमि संबंधी पुरानी विवाद को लेकर हुई झड़प में एक महिला पर लाठी-डंडे से की गई हमले में महिला की मौत हो गई। घटना बुधवार अहले सुबह करीब चार बजे घटित हुई बतायी गई है।