17 दिसंबर बुधवार समय 11बजेन्यायाधीश , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याया० मोहन डाबर ने जेल का निरीक्षण किया तथा विधिक साक्षरता शिविर एवं जेल विजिट के दौरान कैदियों को योगा एवं सूर्य नमस्कार कराया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्वयं बंदियों के मध्य जाकर बंदियों को अनुशासन में रहने तथा प्रसन्न रहकर जेल में संचालित स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ,