मुशहरी: उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गए 25 में से नाबालिग सहित 7 जेल भेजे गए, 18 को मिली बेल
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न जगह छापेमारी कर शराब बेचने वाले सात एवं पीने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार कर मध्य निषेध कोर्ट में पेश किए मदन निषेध कोर्ट के न्यायाधीश ने नाबालिक को रिमांड होम भेजने का आदेश दिए और छह लोगों को जेल भेजने का आदेश दिए। नरेश ने 18 लोगों से फाइन जमा कराकर छोड़ देने का आदेश दिए