एगारकुंड: कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी फैलाने पर आठ लोगों पर जुर्माना
अब रेलवे स्टेशनों पर पान गुटखा खाकर गंदगी फैलाने तथा अनाधिकृत रूप से स्टेशन प्लेटफार्मो पर घूमने वालों की खैर नहीं। आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक के निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर 1 बजे आरपीएफ निरीक्षक हवा सिंह जाखड़ के नेतृत्व में कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत गुटखा पान खाकर गंदगी फैलाने वाले आठ लोगों को पकड़ा।