रफीगंज: रफीगंज के भैंसासुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 6 नामजद आरोपी बने
रफीगंज के भैंसासुर गांव में मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के द्वारा FIR कराया है। प्रथम पक्ष से खुजैदा खातून ने गांव के ही मो सरफराज उर्फ मोहिद, मोहम्मद कलु, मो महफूज, एवं मो हसन को नामजाद आरोपी बनाया है। दूसरे पक्ष से मो सरफराज ने मो एहसान एवं उसकी पत्नी को खूजैदा खातून को आरोपी बनाया । मंगलवार संध्या 6:30 में पुलिस में अग्रिम कार्रवाई में लगी हुई थी।