बोध गया: बोधगया के पूर्वी क्षेत्रों में बालू का अवैध ढुलाई जारी, स्थानीय प्रशासन भी नहीं लगा पा रहा रोक
Bodh Gaya, Gaya | Oct 15, 2025 बोधगया थाना क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र गाफा,बुधौल, नावां पूर्वी,घाटों,घोंघरिया सहित आस पास के कई गांवों के रास्तों से रोजाना सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन कर ढुलाई की जा रही है।बुधवार की सुबह 9 बजे भी अवैध बालू की ढुलाई करते ट्रैक्टर नजर आए।सड़को पर तेज रफ्तार से दौड़ते हुए गुजरती है।