रफीगंज के चंदौली,बरुणा एवं करुणा गांव में विद्युत चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। चंदौली गांव के युगल यादव ,कमलेश कुमार,अजय कुमार, करुणा गांव के सुरेंद्र यादव, बरुणा गांव के मंटू सिंह के घर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी के विरुद्ध छपामारी किया गया। बुधवार रात्रि 8 बजे पुलिस ने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध करवाई जा रही है