चेहराकलां: बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण दुकान से हथियार के बल पर ₹8 हजार नगद और ₹3 लाख लूटे
कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव के टावर चौक के निकट सोमवार को 2: बजे दिन में बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण दुकान से 8 हजार नगद एवं 3 लाख रुपये की आभूषण लूटकर हुआ फरार सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुड़ किया।