पूरे हर्षोल्लास के साथ *राष्ट्रीय पर्व 77 वें. गणतंत्र दिवस समारोह* को मनाया जाएगा। मंगलवार को बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा* ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष से *वीडियो संवाद के माध्यम* से बैठक की। बैठक में *उपस्थित अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए इसे सुनिश्चित करने* को कहा गया।