परसवाड़ा: एकलव्य विद्यालय उकवा ने बदली 26 छात्रों की किस्मत, छोटे गाँवों से देश के शीर्ष संस्थानों तक पहुँचे विद्यार्थी
उकवा स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के सपनों को साकार कर रहा है। यह विद्यालय दूरस्थ और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले गरीब परिवारों के छात्रों को नई दिशा देकर उन्हें देश के शीर्ष मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ संस्थानों तक पहुँचाने में मददगार बना है। विद्यालय के 26 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को पास किया है।