चायल: कोइलहा तालाब से नाबालिग को भगाने के आरोपी को थाना संदीपनघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, त्वरित कार्रवाई कर भेजा जेल
थाना संदीपनघाट क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेंद्र सरोज पुत्र हरिशंकर सरोज निवासी ग्राम कोइलहा को मंगलवार शाम करीब 6 बजे कोइलहा तालाब के पास से धर दबोचा गया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।