राठ: राठ कस्बे के चौपरा मंदिर रोड पर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर छीने दो मोबाइल फोन और ₹5500 की नगदी, दी तहरीर
Rath, Hamirpur | Oct 11, 2025 राठ कस्बे के चौपरा मंदिर रोड पर सड़क के किनारे बाथरूम कर रहे एक युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक के अनुसार तीन अज्ञात युवकों ने बाथरूम करते समय उसकी जमकर पिटाई कर उसकी जेब में पड़े दो मोबाइल फोन और 5500 रुपये लूट लिए तथा उसे धक्का देकर नाले में गिरा दिया। बताएं कि उसने आज शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।