62 किलोग्राम गांजा तस्करी के मामले में शामिल आरोपी विक्रम सिंह और ईश्वर को सोमवार शाम करीब 5 बजे कोतवाली पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना जारी है तथा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।