बरेली: बरेली में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, कॉलोनाइज़र फरार
बरेली में अवैध कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की सख्ती लगातार जारी है। मंगलवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बंडिया में करीब 18 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइज़र मौके से भाग खड़े हुए, जबकि इलाके में अफरा-तफरी मच गई।