गीडा सेक्टर 23 स्थित दरोगा के किराए के मकान में सोमवार रात हुई चोरी के मामले में वही पास में काम करने वाले श्रमिकों को दरोगा पकड़कर थाने पर पूछताछ के ले गए। श्रमिक पूछताछ के बाद श्रमिक को नहीं छोड़ने पर श्रमिक के भाई ने दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सीओ गीडा से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है।