अंकुर शर्मा S/o देवीलाल 43 वर्षीय सिकंदराबाद में मेडिकल स्टोर चलाते है और कोतवाली देहात क्षेत्र की जीवन गीत कॉलोनी में रहते हैं। जो रोजाना की तरह सिकंदराबाद से स्कूटी द्वारा वापस अपने घर आ रहे थे तो रात्रि में घना कोहरा होने के कारण गांव की गिझौरी के पास नाले में गिर गए। आज सुबह जब राहगीरों ने स्कूटी पड़ी देखी और नाले में व्यक्ति पड़ा हुआ देखा तो तुरंत