कोरबा: कोरबा विधानसभा में डीएमएफ फंड से 399 कार्यों के लिए ₹157 करोड़ की स्वीकृति
Korba, Korba | Oct 22, 2025 कलेक्टर अजीत वसंत ने डीएमएफ फंड से 399 विकास कार्यों के लिए 157.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इन कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और शहरी सुविधाओं के उन्नयन को प्राथमिकता दी गई है। प्रमुख परियोजनाओं में ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक तक 2.84 कि.मी. सीसी रोड (29.42 करोड़), रेल अंडर ब्रिज (18.82 करोड़), 92 आंगनबाड़ी भवन (12.01 करोड़), 40 स्कूल भवनों