पधर: पधर में चिन्हित स्थान पर ही बिकेंगे पटाखे व आतिशबाजी, लाइसेंस लेना अनिवार्य: SDM पधर
Padhar, Mandi | Oct 9, 2025 उपमंडल पद्धर में आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पद्धर में प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान को छोडक़र अन्य स्थानों पर आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है।भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी करते हुए एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने बताया कि रूल्स 2008 और पर्यावरण विभाग के आदेशों की पालना करें।