गुराबंदा: झामुमो नेता असीत मिश्रा की पत्नी सुमिता मिश्रा का इलाज के दौरान निधन, क्षेत्र में शोक
गुराबंदा निवासी एवं झामुमो नेता, बहरागोड़ा प्रखंड झामुमो अध्यक्ष असीत मिश्रा की धर्मपत्नी सुमिता मिश्रा का गंभीर बीमारी से इलाज के दौरान निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर से कोलकाता ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही गुराबंदा और बहरागोड़ा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। CR