कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। इसी क्रम में पटियाली पुलिस भी पूरी तरह सतर्क नजर आई। बुधवार रात करीब 8 बजे क्राइम इंस्पेक्टर गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पटियाली कस्बे के मुख्य बाजारों और गली-मोहल्लों में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।