बीकानेर: दीपावली में बीकानेर की गलियों में चल रहा जुआ-सट्टा, उजाले में भी नहीं छुपा सटोरियों का खेल, रुपये से लगा रहे दाव
शहरवासियों ने मंगलवार रात 10 बजे बताया कि दीपावली पर बीकानेर की गलियों में जुआ-सट्टे का खेल शहरवासियों की चिंता बन गया है। सूत्रों के अनुसार, कॉलोनियों और ढाबों में रात के समय जुए की महफिलें सजी हैं। युवक, कारोबारी और बुजुर्ग भी इस गतिविधि में शामिल बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त के बावजूद कई जगह सटोरिए सक्रिय हैं। इस परंपरा से स