न्यायालय के आदेश के आलोक में चंदवा पुलिस की टीम ने थाना कांड संख्या 258/25 के प्राथमिकी अभियुक्त शारुख उर्फ शाहरुख खां के घर में न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार का विधिवत तमिला रविवार की दोपहर करीब एक बजे किया गया।पुलिस की टीम ने ढोल नगाड़ा के साथ अभियुक्त के घर पहुंची।