फॉलो अप शिविर में 27 मोतियाबिंद ऑपरेशन रोगी स्वस्थ पाए गए देवली जन सेवा समिति, सहायक हॉस्पिटल जयपुर एवं अंधता निवारण समिति टोंक द्वारा आयोजित शिविर में चयनित 27 रोगियों का ऑपरेशन करने के पश्चात आज फॉलो अप शिविर में सभी 27 रोगी स्वस्थ पाए गए। शिविर संयोजक कन्हैया लाल लुनिवाल ने बताया कि सहाय हास्पिटल के नैत्र विशेषज्ञ डॉ सोनू शर्मा सहित समाजसेवी रहे मौजूद