पटना ग्रामीण: पीएम मोदी के रोड शो में आयकर गोलंबर पर भाजपा नेता मनीष सिन्हा के नेतृत्व में बिहार अप्रवासी संघ ने की भागीदारी
पटना में गुरुवार को शाम 6:00 के करीब पीएम मोदी के रोड शो में आयकर गोलंबर पर बिहार अप्रवासी संघ ने भाजपा नेता मनीष सिन्हा के नेतृत्व में जोरदार भागीदारी की। 'ऑपरेशन सिंदूर' आधारित प्रस्तुति, मिसाइल प्रतीक, टी-शर्ट वितरण और देशभक्ति गीतों ने माहौल को जोशपूर्ण बनाया।