बल्ह: मलथेहड़ नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा
Balh, Mandi | Sep 27, 2025 बल्ह उपमंडल के मलथेहड़ स्थित नशा मुक्ति केंद्र का शनिवार शाम 5 बजे अतिरिक्त उपायुक्त मंडी श्री गुरसिमर सिंह (IAS) की अध्यक्षता में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपमंडलाधिकारी बल्ह श्रीमती समृतिका नेगी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्र की कार्यप्रणाली, चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता और समग्र प्रबंधन का