शुजालपुर में खाद्य औषधि विभाग ने मावा और पनीर की फैक्ट्री का निरीक्षण किया। यह कार्रवाई एसडीएम राजकुमार हलधर के निर्देश पर की गई। अग्रवाल मिल्क प्रोडक्ट यूनिट में जांच कमलिया बायपास मार्ग स्थित अग्रवाल मिल्क प्रोडक्ट यूनिट पर शाम 6 बजे जांच दल पहुंचा। उस समय कारखाना बंद था। टीम ने फ्रीजर में रखे मावा, पनीर और घी के सैंपल जांच के लिए लिए। चूंकि शाजापुर