झंडूता: आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा खंड झंडूता में मांगों को लेकर निकाली रैली
आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड झंडूता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की खंड कार्यकारिणी और शिक्षा खंड के लगभग 170 प्राथमिक शिक्षकों ने अध्यक्ष श्री जोगिंद्र लाल शर्मा की अध्यक्षता में स्थान बस स्टैंड झंडूता से उप मंडलीय अधिकारी कार्यालय झंडूता (आनन्दघाट) तक रोष रैली निकाल कर उपमंडल कार्यालय नागरिक (झंडूता) के समक्ष 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया।