गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट में 18 दिसंबर को नगरीय प्रशासन की जिला स्तरीय बैठक ली। जिले में पीएम आवास योजना 1.0 और 2.0 की समीक्षा की। जिओ टैगिंग पीएम आवास EWS LIG MIG जल प्रदाय योजनाओ जल स्रोत भवन अनुज्ञा नदी नालों पर अतिक्रमण अमृत सीवर योजना राजस्व वसूली नामांतरण विभिन्न निर्माण कार्य गीता भवन आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।