बलौदाबाज़ार: ग्राम वटगन में फल विक्रेता की हत्या के मामले की जानकारी बलौदा बाजार के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने दी
ग्राम वटगन में घटित फल विक्रेता की हत्या के मामले का बलौदा बाजार एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने दी जानकारी थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार आरोपियों में मृतक अमृत गिरी की पत्नी चंद्रिका गिरी भी है शामिल आरोपियों द्वारा सुनियोजित योजना के तहत लोहे की कुल्हाड़ी से सिर में घातक वार करते हुए मृतक की कर द