घाटशिला अंचल की सीओ निशांत अंबर ने मंगलवार की देर रात अवैध बालू परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार सीओ रात करीब साढ़े 12 बजे और 1 बजे काशिदा-कोदरनाला हाईवे के पास गश्त पर थे, तभी अवैध रूप से बालू लदे हाईवा और भारी वाहनों की आवाजाही देख जांच शुरू की. इसी दौरान एक हाईवा को पकड़ लिया गया, जबकि कई वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.